बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार की घड़ी कल दोपहर 1 बजे खत्म होने वाली है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि कल 30 मार्च को दोपहर 1 बजे समिति सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित की जायेगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के महाजन परीक्षा परिणाम की घोषित करेंगे।
बता दें कि इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। इस बार परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से कुल 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था।