राजेश कुमार
कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar school examination board) द्वारा इंटर परीक्षा 2020 के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। घोषित नतीजों में अररिया जिले के फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत के अंकित पाण्डेय, पिता धिरेंद्र पाण्डेय तथा अभिषेक कुमार, पिता प्रताप नारायण ठाकुर फारबिसगंज कॉलेज का छात्र हैं, दोनों ने इंटर (विज्ञान संकाय) परीक्षा में शानदार अंकों से सफलता प्राप्त की है।
घोषित नतीजों में अंकित पाण्डेय, पिता धिरेंद्र पाण्डेय ने 430 अंक लाकर 86% अंकों के साथ तो वहीं अभिषेक कुमार, पिता प्रताप नारायण ठाकुर ने 420 अंक लाकर 84% अंकों के साथ इंटर (विज्ञान संकाय) की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंकित और अभिषेक दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने घरेलू शिक्षक तथा माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया के साथ-साथ समस्त ग्रामीणों ने दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।