एक तरफ जहाँ देश लॉकडौन के दौर से गुजर रहा है और अब लॉकडौन समाप्ति में महज 4 दिन बाकी है। तो वहीं दूसरी तरफ इस लॉकडौन के दौरान गरीब व असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर हजारों,लाखों लोग, संस्थायें व समाजसेवियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक कर इन लोगों की मदद किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में भाजपा अररिया ज़िला के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निहाल डालमिया और उनके साथी के द्वारा गरीब और मजदूरों के बीच सूखा रासन का वितरण किया गया। एक अनुमान के तहत तकरीबन 300 पैकेट का वितरण गरीब व असहाय लोगों के बीच किया गया।
खास बात ये रही कि रासन वितरण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का काफी ध्यान रखा गया। साथ ही लोगों को लॉकडौन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव व बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने के बारे में भी जागरूकता अभियान भाजपा अररिया ज़िला के व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में राहुल कनोजिया, प्रिंस भगत, सौरव जैन, केतन ,रिशव, प्रेम केशरी, आयुष आदि मौजूद थे।