अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
प्रस्तावित अररिया गल गलिया (रेल खंड) न्यू0 बी0 जी0 रेल निर्माण हेतू भू अर्जन को लेकर दिनांक 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक विभिन्न मौजे में रेलवे के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजे की भुगतान प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में अधिकृत भूमि का उसके हित बाध्यकारी रैयतों का एल पी सी बनाने का कार्य किया जा रहा है। 14 अक्टूबर को बलुआ जागीर और चार घरी, 16 व 17 अक्टूबर को झाला एवं 18 व 19 अक्टूबर को ध्वेली मौजा में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुमन कुमार,राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह एवं अमीन राजेश कुमार आदी द्वारा भू अर्जन कार्य पूर्ण किया जाना है।
वहीं 14अक्टूबर को हाट गाव,15 व 16 अक्टूबर को
दही भात, 17अक्टूबर को झुन्की मुस हरा, 18अक्टूबर को आशा मौजा एवं 19 अक्टूबर को रामपूर आदि मौजा में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कुशाग्र गर्ग, राजस्व कर्मचारी सह सी आई संजय पौद्दार एवं भू अर्जन अमीन सच्चिदानंद विश्वास व अंचल अमीन वरुण केशव आदि के द्वारा सबंधीत मौजे में शिविर लगाकर रैयतों का एल0 पी0 सी0 बनाने का कार्य किया जा रहा है और किया जायेगा, उक्त जानकारी सीओ ने दी है।