अररिया : वाहनों की तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई परिवार के खुशहाल जीवन को अंधेरे में डुबो दिया।

0
351
- Advertisement -

रानीगंज अररिया एनएच 327 ई पर रामपुर छोटी नहर के समीप गुरूवार को बाइक व ऑटो की टक्कर में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक गर्भवती महिला व एक बुजूर्ग व्यक्ति की मौत रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। जबकि रेफरल अस्पताल से रेफर एक पांच वर्षीय बालक की मौत पूर्णिया ले जाने के दौरान सरसी के समीप हो गयी। इस बीच चिंताजनक स्थिति में लगभग आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल पूर्णिया व अररिया रेफर कर दिया गया है। कुल मिला कर इस सड़क दुर्घटना में मां व बेटा के साथ ही एक बुजूर्ग की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

सड़क दुर्घटना के बाद रेफरल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में लोगों की हालत देख सभी स्तब्ध थे। वाहनों की तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई लोगों के खुशहाल जीवन को अंधेरे में डुबो दिया। सड़क दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों में कोई अपने हाथ व पैर खो कर जीवन भर के लिए नि:शक्तता का दंश झेलने के लिए मजबूर हो गये, तो कोई सदा के लिए अपनों को ही खो दिया।

- Advertisement -

यातायात के नियमों के साथ खिंलवाड़ करना वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों के लिए घातक होने लगा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी का लचिला रूख भी दुर्घटना के बढ़ोतरी का कारण बनने लगा है। ट्रेक्टर हो या फिर ट्रक, मोटरसाइकिल हो या फिर जुगाड़ गाड़ी सड़क पर निर्धारित गति सीमा का किसी को ख्याल नहीं रहता है। एक-दुसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल दिया जाता है।

- Advertisement -