अपर्णा मल्लिक की हिंदी फिल्म “सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर” की शूटिंग संपन्न

0
586
- Advertisement -

जैस्मिन फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म “सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर” की शूटिंग अभी हाल ही में संपन्न हो गयी है। फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक मोबिन वारसी है। यह फ़िल्म “सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर” क्राइम बेस्ड फ़िल्म है जिसकी कहानी एक गैंगेस्टर की स्टोरी पर आधारित है जिसमे एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। फ़िल्म की मेकिंग बहुत उम्दा तरीके से की गई है।

- Advertisement -

फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में नजर आएंगे अभिनेता रविसुधा चौधरी जो गैंगस्टर के किरदार में है और अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक जो पुलिस की मुखबिर बनी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की खूबसूरत और रमणीय स्थलों मिर्जापुर, लखनऊ, फुफुंद पर गयी है।

फिल्म के अन्य निर्माता में कनक चौधरी भी है और इस फ़िल्म के अन्य मुख्य किरदार में आश्रम वेब सीरीज फेम अनिल रस्तोगी, नवल शुक्ला एवं जब्बार अकरम, गौरव कुमार, शालू सिंह , जितेंद्र दुबे, सलाउद्दीन, उत्कर्ष बाजपई समेत कई और कलाकार नजर आएंगे।

ज्योतिष देव
कोशी की आस@फारबिसगंज

- Advertisement -