बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अररिया जिला अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र संख्या- 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फरबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकिहाट एवं 51-सिकटी में दिनांक 07.11.2020 को निर्धारित मतदान हेतु प्रयुक्त होने वाले ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन समाहरणालय डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी०एच० की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिया कि पूर्ण निगरानी में रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। बताया गया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्त विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित कन्ट्रोल यूनिट (CU), बैलेट यूनिट (BU), वीवीपैट (VVPAT) की सूची को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हस्तगत कराया जाएगा।
प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्त संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकरी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित कन्ट्रोल यूनिट (CU) बैलेट (BU) एवं वीवीपैट (VVPAT) का प्रभार लेंगे। प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्तम सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा निर्वाची क्षेत्र के लिए आवंटित कन्ट्रोल यूनिट (CU) बैलेट यूनिट (BU) एवं वीवीपैट (VVPAT) ग्रहण करने के पश्चात अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित बज्रगृह में पर्याप्त सुरक्षा में स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीआईओ, एनआईसी, अररिया एवं आईटी प्रबंधक मौजूद थे।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@अररिया