समाहरणालय अररिया जिला जन सम्पर्क प्रशाखा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक- 23 सितम्बर 2020) जारी कर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर नियुक्त मतदान कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु दिए गये आवेदन के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा मेडिकल टीम गठित कर स्वास्थ्य जाँच कराने आदेश दिया गया है।
अस्वस्थता के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु मतदान कर्मियों के द्वारा दिए गये आवेदन के निष्पादन के लिए मेडिकल टीम के द्वारा आवेदन में वर्णित अस्वस्था के बिन्दु का जाँच किया जाना आवश्यक है। आवेदन से संबंधित कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु अपर समाहर्ता, अररिया की अध्यक्षता में मेडिकल टीम का गठन किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई है कि मेडिकल टीम में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। मेडिकल टीम द्वारा कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष (अनुमंडल कार्यालय, अररिया परिसर) में की जायेगी। जिसके लिए दिनांक 25.09.2020, एवं 26.9.2020, तथा दिनांक 28.09.2020 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक तिथि एवं समय निर्धारित की गई है। उक्त तिथि एवं समय को सभी संबंधित कर्मी मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपने स्वास्थ की जांच करवाना होगा।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@अररिया