ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया
जिले के फारबिसगंज प्रखण्ड के लहसुनगंज पंचायत को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये राजा रमन भास्कर उफऺ रंटु मंडल की एक टीम ने जन जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिये अति आवश्यक चीजें भी मुहैया कराने की छोटी सी पहल की है। युवा टीम का नेतृत्व कर रहे रंटु मंडल ने बताया कि आप ख़ुद को सुरक्षित रखकर देश की सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिये ज्यादा कुछ नहीं बस अपने आप को घर में कैद कर लीजिये।
रंटु मंडल ने बताया कि आज लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए, मास्क और साबुन वितरण किया, साथ हीं सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए।
इस वायरस के बारे में सही तथ्यों की जानकारी का अभाव एवं फैली हुई अफवाहे पर ध्यान ना दे। कुछ लोग गलत अथवा अधूरी जानकारी फैला रहे हैं उसपर ध्यान न दें। हम अन्य मुश्किलों की तरह इस कोरोना संकट पर भी विजय प्राप्त करेंगे।