- Advertisement -
अररिया जिले की यात्रा पर आए जमालपुर निवासी मो० अलि अहमद उम्र 60 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उक्त खबर आते ही समूचा जिला दहशत में है।
- Advertisement -
लोगों में डर है कि अररिया जिले के लिए कोरोना की यह महाघंटी तो नहीं। अररिया के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रा के दौरान कुल 207 लोगों के उनके संपर्क में आने की सूचना के आधार पर अररिया के जिलाधिकारी द्वारा 207 के जाँच और क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया गया है।
राजेश राज एवं ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया
- Advertisement -