फारबिसगंज, बेलसंडी के निशव कुमार ने इंटर (कला संकाय) परीक्षा में शानदार अंकों से सफलता प्राप्त की।

0
325
- Advertisement -

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar school examination board) द्वारा इंटर परीक्षा 2020 के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। घोषित नतीजों में अररिया जिले के फारबिसगंज के बेलसंडी पंचायत के निशव कुमार सिंह, पिता राजीव कुमार सिंह (गुड्डू) जो कि जनता हाई स्कूल पिठौरा नरपतगंज के छात्र हैं। इन्होंने इंटर (कला संकाय) परीक्षा में शानदार अंकों से सफलता प्राप्त की है।

घोषित नतीजों में निशव कुमार सिंह, पिता राजीव कुमार सिंह (गुड्डू) ने 413 अंक लाकर 82.6% अंकों के साथ इंटर (कला संकाय) की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। निशव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने घरेलू शिक्षक तथा माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। बेलसंडी पंचायत के मुखिया के साथ-साथ समस्त ग्रामीणों ने दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -