गाड़ियों पर प्रेस लिखकर घूमने वाले फर्जी पत्रकारों पर जिला प्रशासन द्वारा करवाई

0
150
- Advertisement -

अररिया जिले के फारबिसगंज शहर में अब अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखकर घूमने वाले फर्जी पत्रकारों पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली है कि फर्जी मीडिया कर्मियों के द्वारा धड़ल्ले से अपनी वाहनों पर प्रेस लिख चलाया जा रहा है।

इसको लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। उन्होंने अनुमंडल के मीडिया कर्मियों से ऐसे फर्जी पत्रकारों के बारे में सूचना देने को कहा है। आपको बता दें कि ऐसे फर्जी पत्रकार प्रेस के नाम पर रौब झाड़ने वाले, लोगों को बेवजह डराने धमकाने वाले और थाने में पहुंचकर पुलिस को भी हड़काने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसेगी। प्रेस लिखे वाहनों को पकड़ कर पुलिस ऐसे मीडिया कर्मियों का सत्यापन कराएगी और फर्जी पाए जाने वाले मीडिया कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

राजेश कुमार
कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया

- Advertisement -