- Advertisement -
ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक देव ने बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल लॉकडाउन सराहनीय कदम है लेकिन सरकार को उनका भी ख्याल रखना चाहिए जो मजदूरी कर के रोज कमाते और खाते हैं।
- Advertisement -
बिहार के बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो अन्य राज्यों में मजदूरी का काम करते हैं और रोज कमाई से अपना जीवनयापन करते है। लॉकडाउन होने से उन गरीबों को ना रहने की कोई ठिकाना है ना ही खाने की ऐसे में बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निस्चित रूप से उन बिहारी मजदूरों को रहने और खाने का प्रबंध मुहैया करवाने चाहिये। प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक देव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए।
- Advertisement -