अररिया : जाप जिलाअध्यक्ष के निष्कासन का प्रदेश महासचिव ने किया खंडन।

0
100
- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया

जिले के फारबिसगंज में शुक्रवार को जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव कुणाल आनंद ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कुछ लोगो के द्वारा यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी को जिला अध्यक्ष पद से निष्काषित कर दिया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है और इसका मैं खंडन करता हूँ।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के लगातार बढ़ते कद से कुछ विरोधी दल के नेता और कुछ ऐसे नेता जो हमारे संगठन में होते हुए भी दूसरे संगठन की चुगलबन्दी करते हैं, उन सभी में काफी बौखलाहट है। जन अधिकार छात्र परिषद अररिया की इकाई का पूरा दायित्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ही निर्वाहन करेंगे। मौके पर जिला प्रधान महासचिव सरफ़राज़ आलम, जिला महासचिव सोनू अंसारी, जिला सचिव अशद जिया, आशिक राही, निहाल झा, अंकित यादव सहित अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -