जिले के नरपतगंज पुलिस द्वारा सोमवार को टेम्पो पर लादकर ले जाए जा रहे 17 बोरी चावल जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में दूसरे पक्ष द्वारा अररिया न्यायालय में नरपतगंज एमओ धनेश्वर कुमार व पुलिस के टाइगर मोबाईल जवान पर कोर्ट में प्राथमिक दर्ज करवाई गई।
दायर प्राथमिकी में कहा गया है कि पंजरकट्टा निवासी रमेश यादव अपने टेम्पो पर 17 बोरा चावल लेकर फारबिसगंज जा रहे थे कि मोबाइल टाइगर जवान मिथिलेश कुमार ने चावल को पकड़ लिया एवं टेम्पो चावल सहित थाना लेकर चले गए। थाना जाने के बाद एमओ धनेश्वर कुमार चावल की जांच करने पहुंचे और जांच के बाद रमेश यादव से बयान लेने के बाद रमेश यादव को छोड़ दिया गया।
दो दिन बाद जब रमेश यादव अपना चावल लेने थाना गया तो एमओ ने उसे बोला कि चावल को जन वितरण प्रणाली विक्रेता समतुलिया देवी के जनवितरण प्रणाली दुकानदार का है और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साजिश के तहत मामला बताते हुए विपक्षी ने एमओ व पुलिस जवान पर परिवाद दायर किया है।
ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया