प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के आह्वान पर फारबिसगंज एक छोटे से गाँव के युवाओं की अनोखी पहल

0
46
- Advertisement -

राजेश कुमार

कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया

- Advertisement -

कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा बीती रात से आगामी 21 दिनों के लिए समूचे भारत में लॉकडाउन के घोषणा का असर सिर्फ शहरों में ही नहीं गाँव-गाँव में भी दिख रहा है।

और उसी कड़ी में प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के आह्वान को सफल बनाने के लिए जिले के फारबिसगंज अंतर्गत मुसहरी पंचायत के युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। फारबिसगंज प्रखण्ड के मुसहरी पंचायत के युवाओं के द्वारा पंचायत के सभी सीमा पर कोरोना वाइरस, के मद्येनजर, गाँव में प्रवेश वर्जित है, निवेदक, समस्त ग्रामीणजैसे संदेश वाला पोस्टर लगाया है।

- Advertisement -