रानीगंज के हसनपुर में बूथ का निरक्षण करते एसपी व एसडीपीओ।

0
40
- Advertisement -

विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को एसपी हृदयकान्त व एसडीओपी पुष्कर कुमार रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरक्षण किया। इस दौरान एसपी ने रामनुग्रह उच्च विद्यालय हाँसा, मध्य विद्यालय हसनपुर, मध्य विद्यालय बड़हरा, समेत कई बूथ का जायजा लिया।

इस दौरान एसपी ने बूथों की भौगोलिक स्थिति का विशेष रूप से जायजा लिया। मौके पर एसपी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। वहीं एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है। क्षेत्र के वेसे लोग जो अपराध से जुड़े हैं उनलोगों पर पुलिस की पैनी नज़र है। गलत व आपराधिक मामले में संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। एसपी ने आमलोगों से भयमुक्त माहौल में वोट देने की बात कही।

- Advertisement -

कोशी की आस@अररिया

- Advertisement -