- Advertisement -
गिरानंद मंडल राजघोष टोला वार्ड न॰ 06, गिदवास रानीगंज, अररिया, बिहार के निवासी राजस्थान में राजमिस्त्री का काम किया करता था। तबीयत खराब होने के कारण वह गिदवास रानीगंज अपने घर वापस आ गया था, पता चला है कि Suspected Of Corona पाया गया है।
- Advertisement -
उक्त बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, रानीगंज ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया को सूचित करते हुये जिला से एक मेडिकल टीम नियुक्त कर जल्द-से-जल्द भेजकर मरीज को हायर सेंटर भेजना सुनिश्चित करने का आग्रह इस आशय के साथ किया कि स्थानीय अस्पताल में स्क्रीनिंग उपकरण नहीं है। साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी अररिया तथा असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया को भी सूचनार्थ प्रेषित किया है।
- Advertisement -