सरकार को लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों का भी रखना चाहिए खयाल-सोनू देव

0
46
- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया

जिले के मटियारी पंचयात के उपसरपंच सोनू देव ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर लॉकडाउन सराहनीय कदम है लेकिन सरकार को उनका भी ख्याल रखना चाहिए जो मजदूरी कर के रोज कमाते और खाते हैं। बिहार के बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो अन्य राज्यों में मजदूरी का काम करते हैं और रोज की कमाई से अपना जीवनयापन करते है। लॉकडाउन होने से उन गरीबों का ना रहने की कोई ठिकाना है, ना ही खाने की।

- Advertisement -

ऐसे में बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निश्चित रूप से उन बिहारी मजदूरों को रहने और खाने का प्रबंध मुहैया करवाना चाहिये। उपसरपंच ने सभी पंचयात वासियो से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन का पालन करना, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस वायरस के बारे में सही तथ्यों की जानकारी का अभाव एवं फैली हुई अफवाहे पर ध्यान ना दे। कुछ गलत मानसिकता वाले लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं, इससे बचें। कोरोना के संक्रमण से सावधानी बरतकर आसनी से इस जंग को जीत सकते हैं।

- Advertisement -