राजेश कुमार
कोशी की आस@फारबिसगंज
सरकारी राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को E-PoS मशीन पर वर्तमान कोरोना संकट को देखते हुये अंगूठा नहीं लगाना है। राशन हेतु उपभोक्ता को राशन कार्ड या आधार नंबर बताना होगा। राशन दुकानदार बताये गये नंबर की इंट्री E-PoS मशीन में करेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने ANI से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
श्री पाल ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए यह एहतियाति कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि E-PoS मशीन के जरिये उपभोक्ताओं की बायोमीटरिक पहचान सुनिश्चत की जाती है। जिसके लिए संबंधित उपभोक्ता को E-PoS पर अंगुली लगानी होती है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए, इस प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है। इस बीच खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कहीं भी किसी उपभोक्ता को अगर अनाज मिलने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उन्हें सीधे अपने क्षेत्र के एसडीओ से इसकी शिकायत करनी चाहिए। उसपर त्वरित कार्रवाई होगी।