- Advertisement -
राजेश कुमार
कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया
एक तरफ जब पूरे भारत में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन कर दिया गया है और बार-बार सोशल डिसटेंसिंग की बात की जा रही है, वहीं फारबिसगंज प्रखण्ड के सैफगंज बाजार में सरकार द्वारा लागू सम्पूर्ण लॉकडाउन का ग्रामवासियों पर कितना असर हुआ है, यह दृश्य इस बात को बयां कर रहा है।
- Advertisement -
वोट बैंक की राजनीति करने वाले नेताओं या फिर प्रशासन के द्वारा ही इस तरह लगे भीड़-भाड को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। और न ही सोशल डिसटेंसिंग बनाये रखने के लिए आगाह किया जा रहा है। कोरोना को लेकर आमजनमानस, प्रशासन और नेताओं के इस उदासीन एवं गैर-जिम्माराणा रवैये इस क्षेत्र को विनाश के आग में झोंक सकती हैं।
- Advertisement -