- Advertisement -
राजेश कुमार
कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया
कोरोना संक्रमण के दौरान आमजनमानस को आवश्यक सामानों के मामले में कोई समस्या न हो को ध्यान में रखते हुए फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने उचित दाम में खाद्य सामग्री, किराना, सब्जी, गैस आदि आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थोक व खुदरा व्यवसायियों के साथ बैठक की औऱ हिदायत देते हुए कहा कि कोई मनमानी करे तो दुकानदार व दुकान के नाम व पता के साथ प्रशासन को सूचित करें।
- Advertisement -
साथ ही दुकान व दुकानदार का फोटो और नाम लिखकर बिहार खाद्य आयोग के न0 पर 9771884821 व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
- Advertisement -