वैश्विक संकट के दौरान गरीबों के मदद करती अररिया की बेटी अर्पणा

0
203
- Advertisement -

वर्तमान वैश्विक संकट के मद्देनजर गरीबों के मदद करने सरकार के आलावे जहाँ कई समाजिक संगठन सामने आया है, वहीं व्यक्तिगत रूप से भी कई लोग उन बेसहारा गरीब मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान मदद करने सामने आए हैं।

उसी क्रम में गरीबों के सहारा बनी मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 में खिताब जीत चुकी अररिया की बेटी अपर्णा भारती। जिले के विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर लोगों को वर्तमान संकट के प्रति न सिर्फ जागरूक करती हैं बल्कि गरीबों के बीच खाने का पैकेट का वितरण भी कर रही हैं। बतौर अर्पणा हर एक भूखे गरीब को मदद करना चाहती हूँ। साथ ही लोगों से कहा कि हम सभी का दायित्व है कि इस परिस्थिति में गरीबों का मदद करें।

- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया

- Advertisement -