फारबिसगंज के सुल्तान पोखर घाट पर दर्जनों कार्यकर्ता ने नख-बाल कर सेना को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, वीर सैनिक अमर रहे, “वंदे-मातरम” के नारे भी लगाए। कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष “करण कुमार पप्पू” ने किया। मौके पर ‘करण’ ने बताया कि पुलमावा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों का आज 9 दिन बीत जाने के बाद सभी कार्यकताओ ने नख-बाल करा कर वीर शहीद जवानों को श्रधांजलि दी है, क्योंकि हिन्दू रीति रिवाज में जब कोई अपना इस संसार को त्याग करता है तो उसके याद में उनके परिजनों के द्वारा नख-बाल कर उसको श्रद्धांजलि दी जाती है, लिहाजा कांग्रेस पार्टी सेना को भी अपना परिवार मानती है, इसलिए आज यह नख-बल किया जा रहा है।
इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुमताज सलाम, जिला उपाध्यक्ष युवराज यादव, प्रदेश सचिव इरशाद सिद्दीकी, अबु बसर अंसारी, इंजीनियर सावन सागर, अविनाश कुमार, कुमारअविनव सिंह, अभिनंदन यादव, अजरुदीन, अंजार अहमद, जाहिद सिद्दीकी, जानू मंडल सहित अन्य मौजूद थेl
अमित सिंह
फारबिसगंज, अररिया