बेगूसराय : शुग्गा बखरी, निवासी 114 वर्षीय श्री झलख महतो जी, जो युवा मोर्चा भाजपा नगर उपाध्यक्ष नविन कुमार के दादा जी भी है, ने “बाबा ऊजान थान” में जमीन दान देकर बाबा भोले के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख पच्चिस हजार का दान दिया। मंदिर का लगभग 70% का निर्माण हो भी गया है, किन्तु इनकी आखिरी इच्छा है कि उस मंदिर में जल्द-से-जल्द बाबा भोले की पूजा प्रारम्भ हो, उनकी सोच और इच्छा सुन सबों की आँखे बस देखती रह गई। युवाओं ने बताया कि आज उनसे एक घंटा बात करने का मौका मिला, बहुत कुछ सिखने को मिला, हमलोगों ने बहुत कुछ इतिहास के बारे में भी पूछा, बहुत ही सौभाग्य की बात है कि ऐसे समाज के प्रेरक और दरिया दिल इंसान से हमलोगों को मिलने का मौका मिला। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के श्री गौतम सिंह राठौर ने बताई। Vishwamaya Charitable Trust के द्वारा उन्हें मिथिला पाग और चादर से सम्मानित किया गया।
आज के युवा वर्ग अपने बुजूर्ग, संस्कृती, सभ्यता से कोसों दूर जा रहे है, जो आने वाले भविष्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। हमें सभ्यता संस्कृती और अपने समाज को किस तरह साथ लेकर चलना चाहिए और उसका प्रभाव कितना होता है यह हमें अपने बुजुर्गों से ज़िन्दगी में सिखने को मिलता है।