बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज का दिन बिहार के लिए अच्छा नहीं रहा। एक ही दिन में एक दर्जन पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कम्प मच गया। इनमें से 10 मामले सिवान के थे। चिंता की बात यह है कि इसमें से नौ लोग एक ही परिवार से आते हैं। अभी तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।
बिहार के तीन जिलों के अलग-अलग स्थानों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सरकार ने पूरे इलाके को सील करने का निर्देश दिया है।
बेगूसराय जिले के जिन इलाकों को सीलबंद किया गया है उनमें मंसूरचक प्रखंड, कादराबाद, गणपतौर, बहरामपुर, बनवारीपुर, कौलियापुर और मानोपुर प्रमुख हैं। जिले के बखरी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मक्खाचक वार्ड 4,5 एवं 6 को प्रशासन ने सील किया। घर से बाहर निकलने वालों पर धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई।