बखरी (बेगूसराय) : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी भाजयुमों के नगर अध्यक्ष गौतम सिंह राठौर ने नगर पंचायत की योजनाओं में हुई धांधली की शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर की है। उन्होंने सड़क व नाला निर्माण में हुए व्यापक धांधली की जांच कराने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि हाल ही में नगर पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क व नाला जो वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत आता है, इसके निर्माण में लाखों रुपये की अनियमितता की गई है। डॉ विजय सिंह के घर से विनोद कुमार के घर होते हुए शिव मंदिर तक ढक्कन तथा ढक्कन सहित नाला का पूर्ण निर्माण कार्य नहीं किया गया। पुराना नाला को ही रिपेयरिंग कर आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम स्थानीय जन प्रतिनिधि ने किया। वहीं कुल 14,92,830 की राशि में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
घटिया काम के चलते बार-बार सड़क व नाला टूटने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस तरह के कार्य से बार-बार निर्माण के लिए राशि खर्च करने के बाद भी लोगों को इसका कोई फायदा नहीं होता। साथ ही आम-जनमानस के मेहनत से बनाई गई सरकारी राशि भी बर्बाद हो रही है, जिसका किसी के पास कोई जबाब नहीं है।
प्रतिनिधि:- बेगूसराय
टीम- “कोसी की आस” ..©