भागलपुर: नवगछिया,जरूरत मंद लोगों के बीच गर्म कपड़ा वितरण कर रही है नवगछिया विकास समीति

0
205
- Advertisement -

विहान सिंह राजपूत
कोसी की आस@नवगछिया, भागलपुर

भागलपुर : नवगछिया विकास समिति के सदस्यों के द्वारा ठंड में लगातार जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण नवगछिया बाजार में किया जा रहा है। नवगछिया विकास समिति के द्वारा आमजनों से सहयोग में ठंड के नये और पुराने कपड़ों को संग्रहण कर फिर उसे देर शाम नवगछिया स्टेशन परिसर एवं बस स्टैंड के आसपास जरूरतमंदों और ठंड से ठिठुरते लोगों को गरम कपड़े देने का कार्य लगातार किया जा रहा है ।

- Advertisement -

इसके अलावे नवगछिया बाजार के धीरज मोबाइल केयर में कपड़ों को संग्रहित कर रखा जाता है, वहां भी लोग पहुंच कर कपड़े लें रहें हैं । विकास समीति के सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि एक जनवरी को भी भम्रण कर जरूरतमंदों को गरम कपड़े पहुंचाने का कार्य नवगछिया विकास समिति करेगी। वहीं विकास समिति के इस कार्य की सरहना की जा रही ।

- Advertisement -