नीतीश कुमार सिंह
कोशी की आस@भागलपुर
होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन छह मार्च की शाम गांधीधाम से चलेगी और आठ मार्च की शाम भागलपुर पहुंचेगी।
वहीं वापसी में यह ट्रेन नौ मार्च को भागलपुर से गांधीधाम के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09451/52 गांधीधाम भागलपुर साप्ताहिक होली स्पेशल का परिचालन 20 कोचों के साथ किया जाएगा। इसमें एसी टू, थ्री, स्लीपर और जनरल कोच होंगे। गांधी धाम से छह की शाम 5.40 बजे रवाना होगी और रविवार रात 8.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर से सोमवार की सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और बुधवार की सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसका परिचालन मुंगेर गंगा पुल होकर किया जाएगा। भागलपुर से चलने के बाद ट्रेन सुल्तानगंज में रुकेगी। इसके बाद सीधा मुंगेर में ठहराव दिया गया है।
इसका परिचालन बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, छपरा, सिवान, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, नागदा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नाडियाड, दाहोद होते हुए गांधीधाम पहुंचेगी।