- Advertisement -
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनियां को चपेट में ले लिया। एक तरफ सरकार दिन रात युद्ध स्तर पर लगी हुई है लेकिन दूसरी तरफ ये बीमारी है कि रुकने नाम नहीं ले रही है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को शाम तक 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या 141 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को एकसाथ 13 पॉजिटिव मरीज मिले थे तो वहीं सोमवार को एक साथ 17 नए मरीज मिले थे। चिंता की बात ये है कि बिहार की राजधानी पटना में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं, कोरोना ने बुधवार को पूर्वी चंपारण और बांका में एंट्री भी की है, जबकि भागलपुर में दायरा बढ़ गया।
- Advertisement -