बिहार: 16000 किमी से अधिक लंबाई में होगी मानव शृंखला का आयोजन, 19 जनवरी 2020 को होगी

0
299
- Advertisement -

बिहार में आने वाले नए साल की शुरूआत में ही मानव श्रृंखला का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर किया जा रहा है।

बिहार में 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार , शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। राज्य में जल जीवन हरियाली , नशामुक्ति , बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा। इस बार पिछले वर्ष हुई मानव श्रृंखला से भी बड़ी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार सभी जिलों से संपर्क के साथ 16200 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

- Advertisement -

प्रत्येक जिले के मुख्य मार्ग दूसरे जिले से जुडेंगे और अंतत: पटना गांधी मैदान से जुडेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी और एसपी को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि 19 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 11: 30 से दोपहर 12 : 00 बजे तक मानव श्रृंखला में निर्धारित मार्ग पर लोग आपस में हाथ जोड़कर खड़े रहेंगे।

- Advertisement -