बिहार CET परीक्षा के लिए शुरू हो गया आवेदन, ऐसा है पूरा शेड्यूल

0
336
- Advertisement -

बिहार नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है। जो अभ्यार्थी इच्छुक हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके आधार पर बिहार CET परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। ऐसे में जो अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे CET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार नालंदा यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट biharcetintbed.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2019 है। उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2019 को होगा।

आपको यह भी बता दें कि जो लोग परीक्षा में सफल होंगे, उनके लिए काउंसलिंग 23 सितंबर को शुरू होगी। काउंसलिंग के बाद प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 27 और 28 सितंबर है। वहीं उम्मीदवार को प्रवेश से संबंधित सारी प्रक्रिया 30 सितंबर से पहले पूरी करनी होगी। यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि सभी उम्‍मीदवार ध्‍यान दें कि वे अच्‍छी तरह से पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही अप्‍लाई करें। हर साल लाखों परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इस एंट्रेस एग्‍जाम को क्‍लीयर कर पाते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -