पटना : “बिहार-झारखण्ड युवा महोत्सव 2019 सार्थकता क्रांति” का भव्य आयोजन।

0
241
- Advertisement -

गौरव सिंह
कोसी की आस@पटना

आज दिनांक को पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में “बिहार-झारखण्ड युवा महोत्सव 2019 सार्थकता क्रांति” का भव्य आयोजन किया गया। उक्त महोत्सव का उद्घाटन बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में बड़े सोच पैदा करना और चिंता छोड़ चिंतन के प्रति प्रेरित करना था।

- Advertisement -

“बिहार-झारखण्ड युवा महोत्सव 2019 सार्थकता क्रांति” के मुख्य संरक्षक, सिद्धार्थ राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया कि महोत्सव में दोनों राज्यों के सभी 62 जिलाओं के युवाओं ने भाग लिया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि महोत्सव में प्रतिभागियों की संख्या लगभग 20 -25 हजार रही, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। देश-विदेश के नामचीन हस्तियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया।

पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे ने अपने संबोधन में युवाओं को समाज का मध्यमणि बताया और उन्हीं से समाज का कल्याण हो सकता है, यह समझाया। कैम्ब्रिज, लंदन से आये “मृणाल चक्रवर्ती” जो सारे दुनिया के जाने माने मेंटल टाफनेस कोच हैं और विभिन्न राष्ट्रीय खेल टीम भी उनसे कोचिंग लेते हैं। युरोप और अमेरिका में मृणाल चक्रवर्ती एक बड़ा नाम है। उन्होंने युवाओं को “एन एल पी मैजिक” दिखाया। इस मैजिक में उन्होंने युवाओं को “ब्रेन-बाॅडी कोआर्डिनेशन” सिखाया जो कमाल का कार्यक्रम था। असम गुवाहाटी से आए “विकास कालिटा” जो एक बहुत ही चर्चित लाइफस्किल्स ट्रेनर है, ने “सफल और सार्थकता” के अंतर को स्पष्ट किया। नैशनल मोटिवेटर “शशिर कुमार तिवारी” ने भी युवाओं को सम्बोधित किया और उनके ओजस्वी भाषण से मानो युवा निंद से जाग उठे। दिल्ली से आए हुए “प्रवीण ठाकुर” ने युवाओं को उद्यमिता का पाठ पढाया।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक, सिद्धार्थ राय ने “युवाओं के चरित्र गठन में इतिहास की भूमिका” पर चर्चा किया। गुड्डू बाबा ने युवाओं को “डरो नहीं- बिको नहीं- झुकी नहीं” का संदेश दिया। कार्यक्रम में युवाओं के अलावे पूरा-का-पूरा आयोजक मंडली राज्यों के प्रबुद्ध शिक्षकगण एवं शिक्षाविद तथा अधिवक्ता भी मौजूद थे। कार्यक्रम पूर्ण रूप से निःशुल्क तथा जाति, धर्म, राजनीति और विज्ञापन से परे था। मंच संचालन में दिल्ली से आए हुए प्रख्यात युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह को पुर्णेन्दु चौधरी और अनुराग दांगी का साथ मिला। यह कार्यक्रम भविष्य के लिए बहुत सारे अनुत्तरित सवाल छोड़ गया।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए महोत्सव के आह्वाहक प्रो डॉ देबज्योति मुखर्जी ने महोत्सव के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला। महोत्सव युवाओं के बीच में बड़ा सोच पैदा करेगा, लोग चिंता छोड़ चिंतन करेंगे और खुद अपना भाग्य बनाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक पटना के 300 से अधिक शिक्षक विडियो के द्वारा महोत्सव में उपस्थित रहने के लिए युवाओं को अपील किए हैं। आयोजक मंडली केवल पटना में ही अभीतक 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं से मिल चुका है। गुड्डू बाबा ने अपने स्लोगन “डरो नहीं-बिको नहीं-झुको नहीं ” के माध्यम से युवा समाज को उद्बुद्ध करते हुए महोत्सव में भारी संख्या में उपस्थित रहने के लिए आह्वान किया है।

प्रेस-वार्ता में महोत्सव के मुख्य संरक्षक सिद्धार्थ राय, शशीश कुमार तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुराग दांगी, चाँद सचिव, बिट्टू कुमार (सहरसा), विश्वजित सिंह के साथ-साथ आयोजक मंडली के सदस्यगण मौजूद थे। आयोजक मंडल ने पत्रकारों से निवेदनपूर्वक कहा कि आप इस खबर को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में उचित जगह देकर हमें यह महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें। साथ ही Volunter और युवा साथी, बहनों को सहयोग करने हेतू आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -