भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आने वाले चुनावी क्षेत्र के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 27 उम्मीदवारों में पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह को जमुई विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह रविवार को भाजपा में शामिल हुई थीं। श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी नेता दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं। पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रविवार को जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति दी गई।
बताते चलें कि बिहार बीजेपी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के घटक दल प्रमुख रूप से जेडीयू से सीट बंटवारे के बाद अपने हिस्से में आई 121 सीटों की सूची भी आज ही जारी की है और इसके बाद तुरंत ही विधानसभा के 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@पटना