- Advertisement -
प्रफुल्ल कुमार सिंह कोसी की आस
- Advertisement -
BUXAR
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद जहां आम लोगों का भारी-भरकम चालान काटा जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों के लिये भी मुसीबत बढ़ गई है।नियम तो बदल गए लेकिन सोच वही है ।
इसी का नमूना देखने को मिला बक्सर में जहां एक युवक ने बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे दारोगा को ट्रैफिक नियमों की याद दिला दी । युवक की सलाह पर दरोगा बाबू ऐसे भड़के कि गाली-गलौज और मारपीट के बाद भी उनका मन नहीं भरा।
दारोगा साहेब युवक को घसीटते हुए थाने तक लेकर आए । नगर थाने में सहायक दरोगा के पद पर नियुक्त रोशन कुमार ने युवक को उसकी गुस्ताखी की सज़ा देते हुए हाजत में डाल दिया है। युवक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है। वीडियो देखने से सब कुछ स्पष्ट हो जाता है…..
व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रहा वीडियो देखें.
- Advertisement -