Covid-19: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कोरोना फंड में दिये गए 100 करोड़

0
364
- Advertisement -

कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जैसा कि मालूम हो कि ट्रैन, बस, मेट्रो और हवाई जहाज तक को इस बीमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए बंद कर दिया गया है। बिहार में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है।

इस बीच बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये कोरोना फंड के लिए जारी किए हैं। इस राशि का उपयोग लॉकडाउन के कारण बिहार के भीतर जो मजदूर,रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए आपदा राहत केंद्र बनाने, उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था करने में किया जाएगा।

- Advertisement -

साथ ही जो लोग बिहार के बाहर रास्ते में जहां कहीं भी फसें हैं, उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर वहीं पर भोजन और आवासन की व्यवस्था बिहार सरकार के खर्चे पर करायी जाएगी। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्रों पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

- Advertisement -