कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। तो वहीं, लॉकडाउन के बीच पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक की। लॉकडाउन के दौरान यह राज्य कैबिनेट की पहली बैठक हई। इसमें कोरोना को समाप्त करने के लिए मंत्रियों व विधायकों के वेतन काटने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। अगले एक साल तक मंत्री और विधायको की वेतन में 15% कटौती होगी। इस पैसे का उपयोग कोरोना से लड़ रहे जंग में किया जाएगा।
बिहार कैबिनेट की आज की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागों के मंत्री कैबिनेट की बैठक से जुड़े। मालूम हो कि कोरोना वायरस से पीडितों की संख्या बिहार में 38 तक पहुँच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि आज बिहार में कोरोना के एक भी नये मरीज सामने नहीं आए।