दरभंगा समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर विशेष फोर्स की तैनाती।

0
136
- Advertisement -

छठ पूजा संपन्न होते ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन से सफर करने के लिए उमड़ पड़ी है। समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, रक्सौल एवं सहरसा स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखी जा सकती है। सभी को अपने-अपने गंतव्य पर जाने ट्रेन की जल्दी है। अपने-अपने कार्य पर जॉइन करने के लिये यात्री किसी भी तरह यात्रा करने को तैयार हैं।

FOB पर भीड़ रोकने को RPF के जवान तैनात

- Advertisement -

दरभंगा समेत क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर और भीड़ रोकने के लिए विशेष फोर्स को तैनात किया गया है। फुट ओवरब्रिज पर भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए आरपीएफ के जवान वहाँ मौजूद दिखे, जिसे निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में यात्री का ठहराव फुट ओवरब्रिज पर नहीं हो। साथ ही बार-बार सूचित किया जा रहा है अगर कोई यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हो, तो फिर प्रतिक्षालय या प्लेटफाॅर्म पर ही बैठे। सभी मुख्य स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के चालू होने के समय अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -