पूर्व मध्य रेल
होली भले ही बीत गई हो लेकिन रेलवे यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए नजरअंदाज नहीं कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल पटना- से आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे पटना से आनंद विहार व आनंद विहार से पटना के लिए एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। होली की छुट्टी मनाने के बाद अधिकांश लोग अपने नोकरी, पेशा वाले जगह पर लौटना चाहते हैं जिस वजह से टिकट की मारामारी होना आम बात है । इसलिए रेलवे द्वारा लिया गया ये कदम काफी सराहनीय योग्य है।
इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-
- गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन -गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंदबिहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 15.03.2020 को पटना से शाम 20.25 बजे खुलकर 21.10 बजे आरा, 21.58 बजे बक्सर, 00.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,
04.50 बजे प्रयागराज, 07.25 बजे कानपुर एवं 12.05 बजे अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.20 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 02366 आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16.03.2020 को आनंदबिहार टर्मिनल से 18.45 बजे खुलकर 22.40 बजे अलीगढ, 02.50 बजे कानपुर, 05.55 बजे प्रयागराज, 09.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 10.36 बजे बक्सर, 11.26 बजे आरा स्टेशन पर रूकते हुए 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 04 कोच, स्लीपर क्लास के 08 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे ।