BSEB,12th Result 2020: बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्ट मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इसमें तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। एक तरफ जहां साइंस व आर्ट्स में छात्राओं ने बाजी मारी तो वहीं कॉमर्स में छात्र व छात्रा संयुक्त रूप से बने टॉपर।
जहां साइंस संकाय में नेहा कुमारी 95.2 परसेंट (कुल 476) अंक लाकर टॉपर बनी हैं तो वहीं आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट (कुल 474 अंक) लाकर टॉपर बनीं। कॉमर्स संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी संयुक्त रूप से टॉपर बने। दोनों को 95.2 परसेंट (कुल 476 अंक) आए हैं।
अगर आप अपना इंटरमीडिएट का रिजल्ट नही चेक कर पा रहे हैं, तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। बिहार बोर्ड से मिली जानकारी से रात्रि दस बजे के बाद इस साइट्स पर रिजल्ट देख पाऐगें। http://biharboardonline.bihar.gov.in तथा http://onlinebseb.in परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।