अगर आप अपने बिजली बिल की अद्यतन जानकारी या बकाया राशि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 7666008833 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
जी हां, बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी की अनुषंगी साउथ एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने ग्राहकों को सहज-सरल तरीके से बिजली बिल या बकाया राशि की जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर मिस्ड कॉल करके ग्राहक अपने बिजली बिल से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस व्यवस्था की शुरुआत पिछले साल नवंबर में ही हो गई और लाखों उपभोक्ता इस सुविधा का लाभले चुके हैं।
बिजली बिल से संबंधित ब्योरे के लिए पहले मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा। यदि किसी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर पहले से बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड है तो स्मार्ट फोन से मिस्ड कॉल करने पर पूरा बिल और बकाया राशि का ब्योरा उसके मोबाइल पर चला जाएगा। और यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो मिस्ड कॉल के बाद उसके मोबाइल पर एक SMS आयेगा, जिसमें ओटीपी के साथ आगे के लिए एक लिंक रहता है।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@पटना