अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने को लेकर चलाया गया विशेष अभियान

0
140
- Advertisement -

कटिहार : पूरे कटिहार जिले के साथ साथ कोढ़ा प्रखंड के मधुरा पंचायत में भी अपूर्ण आवास को पूर्ण करवाने को लेकर माइकिंग कर विशेष अभियान चलाया गया। मधुरा पंचायत में बीडीओ सुमित कुमार ने पूरे पंचायत का दौरा कर ऐसे लाभुक के यहां पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त की राशि उठाव करने के बावजूद घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के स्थल का निरीक्षण किया।

- Advertisement -

औचक निरीक्षण के दौरान लाभुकों को कई दिशा-निर्देश भी दिए तथा अपूर्ण भवन निर्माण को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान आवास सहायक प्रीति कुमारी ने लाभुकों से कहा कि राशि उठाव के बावजूद अगर भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं तो वैसे लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चेतावनी दी गई है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रथम किस्त की राशि उठाव के बावजूद समय पर घर नहीं बनवाने वाले लाभुकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। साथ ही उनसे सूद सहित प्रथम क़िस्त की राशि की वसूली भी की जाएगी। गौरतलब है कि आवास सहायक प्रीति कुमारी ने बारी बारी से सभी लाभुक के घर पहुंच कर दिशा निर्देश दिया कि जो भी लाभुक पहला क़िस्त पा चुके हैं और अब तक घर बनाना स्टार्ट नहीं किये हैं, ऐसे लाभुक दस तारीख तक घर का बुनियाद अवश्य कर लें अन्यथा ऐसे लाभुक को चिन्हित कर विभागीय अधिकारी कार्यवाई अवश्य करेंगे।

तौकीर रजा
कोशी की आस@कटिहार

- Advertisement -