कटिहार : लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लगातार राज्य के किसी भी थानों के औचक निरीक्षण में जुटे हुए हैं, ताकि वहाँ की व्यवस्था और कार्यशैली को सुधारा जाय। आज इसी कड़ी में बगैर किसी अधिकारी को सूचना दिए कैपिटल एक्सप्रेस से नगर थाना कटिहार पहुँच गए, बताया जा रहा है कि जब नगर थाना डीजीपी पहुँच तो कटिहार जिले के किसी भी पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं थी, जैसे यह खबर कटिहार जिला पुलिस को मिली तो सारे अधिकारी समेत तमाम कर्मचारी भागे-भागे नगर थाना पहुँच गए।
बताते चलें कि डीजीपी पिछले ही दिन भागलपुर के रंगरा थाना औचक निरक्षण पर पहुँचे और वहाँ के अवस्था से नाराज होकर उन्होंने पूरे थाना को ही निलंबित कर दिया था। इधर लगातार सीएम के लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक करने के बाद से डीजीपी कोशिश में जुटे हैं कि बिहार में हर कीमत पर अपराध और अपराधियों को नियंत्रण में लाया जाए। यही वजह है कि डीजीपी औचक निरीक्षण कर जिला स्तर पर अधिकारियों को यह बताना चाह रहे हैं कि आप हमेशा कानून को लेकर सतर्क रहें और उसके पालन में कोताही नहीं बरतें अब देखने वाली बात यह है कि डीजीपी के इस तरह के प्रयास का पुलिस कर्मियों पर कितना असर पड़ेगा।