अलौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी साधना देवी ने किया नामांकन दाखिल

0
247
- Advertisement -

खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी साधना देवी ने बुधवार को अपना नामांकन करवाया। नामांकन के बाद सदर अनुमंडल से निकलने के दौरान जदयू समेत एनडीए गठबंधन नेता मौजूद थे।

साधना देवी ने नामांकन में पहुंचे लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव मैदान में आई हूँ। उन्होंने कहा कि अलौली विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्य आरजेडी के नेता चंदन राम ने नहीं किया वह हम कर के दिखायेंगे।

- Advertisement -

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विकास के कार्यों को लेकर मैं जनता के सामने जा रही हूँ। वहीं खगड़िया विधानसभा में आज तीन नामांकन हुआ । जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार अमिताभ कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी के उम्मीवार पिंकू कुमारी व एक अन्य उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करवाया। वहीं अलौली विधानसभा के दो उम्मीदवार ने अपना नामांकन करवाया, बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी के मोनी कुमार अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -