अपराधियों के लगातार निशाना बन रहे हैं मुखिया पति, पूर्व मुखिया की हत्या, लॉक डाउन में भी नहीं थम रहा अपराध

0
102
- Advertisement -

खगड़िया जिले में अपराधियों के लगातार टारगेट बन रहे हैं मुखिया पति। बीते चार महिनों में खगड़िया जिले में कई हत्या की घटना घटी है जिसमें से अधिकांश हत्या मुखिया पतियों की हुई है। बताते चलें कि खगड़िया जिले में बार-बार मुखिया पतियों पर ही जानलेवा हमला हो रहा है और अपराधी हत्या को अंजाम देने में सफल भी हो रहे हैं। इस तरह लगातार हो रहे घटनाओं से प्रशासन की उदासीनता साफ दिख रही है।

शनिवार को अलौली प्रखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेघौना के पूर्व मुखिया सह सीपीआई नेता 55 वर्षीय जगदीश चन्द्र बसु को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया, जिसके बाद खगड़िया में दहशत का माहौल बना हुआ है।

- Advertisement -

पूर्व विधायक रणवीर यादव, विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव का अपराधियों के द्वारा हत्या किये जाने पर घोर दुख व्यक्त किया। सभी ने कहा कि तुरंत अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जाए।

अनीश चौरसिया

कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -