अवैध शराब कारोबारी की अब खैर नहीं- मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस के चेकिंग अभियान में तेजी

0
209
- Advertisement -

खगड़िया में मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चातर नया टोला (अलौली थाना ) एकनियां, खुटिया ,मदिरा धार (सभी मानसी थाना) में संयुक्त छापेमारी की गई।

इस संयुक्त छापेमारी दल का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक समीर कुमार ,निरीक्षक दीपक कुमार मिश्रा अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अवर निरीक्षक सोनम कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज प्रकाश तथा गृह रक्षक बल और सैफ के जवानों द्वारा किया गया।

- Advertisement -

अधीक्षक मद्य निषेध खगड़िया, विकेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस संयुक्त छापेमारी के दौरान की गई करवाई में एक व्यक्ति ललिता देवी (चातर नया टोल )को गिरफ्तार भी किया गया। इस संयुक्त छापेमारी के क्रम में 49 लीटर देशी शराब ,1920 किलोग्राम-फर्मेंटेड गुड/ महुआ (विनष्ट) एक सायकिल, दो गैस सिलिंडर व दो गैस चूल्हा भी जब्त किए गए।

जगदीप कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -