अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
देश में करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है। उक्त लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री ने नाराजगी भी जताई थी।
उसके बाद भी जिले के कुछ लोग इस भयावह स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और न ही लॉकडाउन का सही से पालन कर रहे हैं। लेकिन अब पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को शक्ति से लागू करने में लग गई है। इसी संदर्भ में खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की और सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि लॉक डाउन का पालन शत प्रतिशत हो तथा अनावश्यक रूप से जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उक्त आदेश के उपरांत पुलिस प्रशासन ने घर से बाहर बिना आवश्यक कार्य के निकले युवकों पर लाठियां चलाई और उठक बैठक भी करवाया। हरेक युवक के बहाने अजब-गजब थे किन्तु पुलिस ने किसी की एक ना सुनी, लॉकडाउन शत-प्रतिशत लागू करने के लिए जमकर चलाई लाठियाँ।