बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी सब्जी विक्रेता की हत्या

0
106
- Advertisement -

खगड़िया में आपराधिक घटनायें रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में आज बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी है।

घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता हाट की है। मृतक वकील मंडल लेनिन नगर तेमथा का रहनेवाला था। वहीं सूचना मिलने पर परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल खगड़िया पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जाँच में जुट गई है।

- Advertisement -

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक परबत्ता हाट के पास सब्जी की बिक्री कर रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए परबत्ता सी एच सी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ हीं पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -