खगड़िया जिले के चैधा बन्नी के पास बस और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत और पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, सभी जख्मी व्यक्ति सदर अस्पताल में भर्ती किये गए हैं।
मामला मानसी थाना क्षेत्र के NH 31 सड़क मार्ग पुर्वी ठाठा कसरैया धार के समीप की है जहाँ बस एवं ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर में अब-तक दो व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं दर्जनों यात्रियों की घायल होने की सुचना है। हालांकि घटनास्थल से एक व्यक्ति के मौत की ही पुष्टि हो पाई है फिलहाल मृत की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं दर्जन भर यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए, कई यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि बस (कोच एसी तुफान डीलक्स) पटना से सिल्लीगोड़ी जा रही थी तो वहीं महेशखूंट की तरफ से आ रही तेज गति से ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया