मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत पंद्रह लाभुकों के बीच 1-1 लाख का चेक वितरित

0
287
- Advertisement -

खगड़िया : मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत जिले के 15 लाभुकों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। खगड़िया समाहरणालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी लाभुकों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई है। उक्त मौके पर डीडीसी अभिलाषा शर्मा, डीआरडीए के निदेश तेशलाल सिंह, डीपीआरओ राज एश्वर्या श्री के अलावा जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

इस बावत समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक तेश लाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच जिला प्रशासन की तरफ से प्रमाण पत्र बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन और उसके आधार पर चयनित लाभुकों को इसके लिए बुलाया गया था। जिनको प्रमाण पत्र के साथ मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि भी भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त राशि तीन वर्षों के लिए उनके खाते में एफडी के रुप में जमा रहेंगे, जो तीन वर्षों के बाद ब्याज सहित वे निकाल सकते हैं। बता दें कि 02 सिंतबर 2015 से पहले इस योजना के तहत लाभुकों को 50 हजार रुपये देने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर बाद में 1 लाख रुपये किया गया है।

चयनित शादीशुदा लाभुकों की जोड़ी में मनीष कुमार एवं खुशबू कुमारी, सन्नी कुमार एवं प्रज्ञा शर्मा, रिक्की कुमार एवं नीतू कुमारी, गुड्डू कुमार एवं फुल कुमारी, बिट्टू कुमार एवं कोयल कुमारी, जितेन्द्र कुमार एवं प्रियंका कुमारी, अमर कुमार गौरव एवं प्रियंका रंजन, कुमोद कुमार एवं प्रियंका कुमारी, राणा कुमार एवं प्रियंका देवी, विवेक कुमार एवं नीतू चन्द्रा, सौरभ कुमार एवं ऋचा रानी, नीतीश कुमार एवं सुदर्शना कुमारी, सन्नी कुमार एवं ऋचा कुमारी, दीपक कुमार एवं राधा कुमारी एवं यात्री यादव एवं रुपा कुमारी के नाम शामिल हैं।

अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया

 

- Advertisement -